भोपाल/बिलासपुर।MP से CG में हो रही धान की तस्करी को रोकने के लिए लिए प्रशानस भले की कितान शतर्क हो लेकिन अवैध तरीके से धान की तस्करी अब भी जारी है. तस्कर गिरोह, गौरेला में 300 बोरी धान खपाने की तैयारी में थे. पुलिस ने तस्करों के मंसूबो पर पानी फेर दिया. तस्कर धान और वाहन छोड़कर फरार हो गए.
प्रशासन की लाख कड़ाई के बाद भी मध्यप्रदेश से अवैध धान छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है. मध्यप्रदेश के वेंकटनगर में रहने वाले धान व्यापारी बीते कई दिनों से धान को छत्तीसगढ़ में खपाने का प्रयास कर रहे हैं. रोज की तरह धान तस्कर 300 बोरी धान लोडकर लखनवाही गांव के भारत राठौर के यहां धान उतारकर वापस जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने गाड़ी की फोटो खींच ली और इसकी जानकारी पुलिस को दे दी.
MP से CG में हो रही धान की तस्करी, 300 बोरी धान जब्त - paddy seized in bilaspur
प्रशासन की लाख कड़ाई के बाद भी मध्यप्रदेश से अवैध धान छत्तीसगढ़ ले जाई जा रही है. पुलिस ने 300 बोरा धान जब्त किया है.
धान की तस्करी
300 बोरा अवैध धान जब्त
लोगों ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की. लेकिन ड्राइवर धान उतारकर वापस लौट गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर प्रशासन ने लखनवाही गांव के रहने वाले दीपक राठौर के बाड़ा में दबिश देकर मध्यप्रदेश से लाए 300 बोरा अवैध धान को जब्त कर लिया.