मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनूपपुर: 16 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर हुए घर रवाना, स्वास्थ्य कर्मियों का जताया आभार - 16 मरीज हुए ठीक

अनूपपुर में आज कोरोना से 16 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए. सभी कोरोना विजेताओं को शुभकामनाओं के साथ घर रावाना किया गया. साथ ही सभी मरीजों को एक हफ्ते तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है.

recovred patient discharged
रिकवर्ड मरिज हुए डिस्चार्ज

By

Published : Sep 2, 2020, 10:25 PM IST

अनूपपुर। बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमण से 16 मरीजों को निजात मिल गई. स्वस्थ होकर सभी घरों के लिए रवाना किए गए. इस प्रकार अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की कुल संख्या 346 हो गयी है. जिले की स्वास्थ्य टीम द्वारा सभी कोरोना विजेताओं को शुभकामनाओं के साथ घर भेजा गया. स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार सभी स्वस्थ हुए मरीजों को अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने जिले में सभी को मास्क लगाना अनिवार्य किया है. अनावश्यक घूमने पर पाबंदी भी लगाई गई है.

बता दे, कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है, साथ ही लोगों पर भी सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. अनलाॅक- 4 आने के बाद रियायतें और ज्यादा बढ़ा दी गई हैं. जिसके बाद से लोगों का आपसी संपर्क और अधिक बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details