मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घरेलू विवाद के चलते महिला ने बच्चों सहित कुएं में लगाई छलांग, दोनों बच्चों की मौत - आदिवासी बहुल

अलीराजपुर जिले के ग्राम डामरा फलिया में घरेलू विवाद से तंग आकर अपने दो बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी, जिन्हें ग्रामीणों ने बाहर निकाला, लेकिन तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी.

Woman jumped into the well with children
महिला ने बच्चों सहित कुएं में लगाई छलांग

By

Published : May 18, 2020, 4:29 PM IST

अलीराजपुर। प्रदेश के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले में सोमवार सुबह बरझर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम डामरा फलिया में एक महिला ने अपने बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया. ग्रामीणों ने महिला को तो बचा लिया, लेकिन कुएं में डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

बरझर चौकी पुलिस के मुताबिक ग्राम डामरा फलिया में सोमवार सुबह महिला का उसे पति से विवाद हुआ था, जिसके चलते महिला अपने दो बच्चों 10 वर्षीय बेटी और आठ वर्षीय बेटे को साथ में लेकर कुएं में कूद गई.

ग्रामीणों ने उसे कुएं में कूदते देख लिया और मौके पर पहुंचकर उन्हें कुएं से बाहर निकाल लिया, लेकिन दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details