मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदा नदी के डूब पीड़ितों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, अनदेखी का लगाया आरोप - नर्मदा नदी

अलीराजपुर में नर्मदा डूब प्रभावितों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है.

नर्मदा डूब प्रभावित

By

Published : Sep 17, 2019, 8:35 PM IST

अलीराजपुर। नर्मदा नदी से 26 गांव के डूब प्रभावित लोगों ने नर्मदा बचाओ आंदोलन व आदिवासी समाज के बैनर तले जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कुछ देर के लिए दाहोद-अलीराजपुर मार्ग को भी बाधित किया. इसके बाद लोगों ने कलेक्टर से समस्याओं को लेकर चर्चा की, साथ ही कलेक्टर को ज्ञापन सौपा.

डूब प्रभावितों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि प्रशासन डूब प्रभावित क्षेत्रों के लोगों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है और डूब प्रभावित क्षेत्रों में कोई सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं.

लोगों ने प्रशासन से मांग की कि जो क्षेत्र पहले डूब की चपेट में नहीं आये थे, उनमें से कई अब डूब की चपेट में आ गये हैं, इन क्षेत्रों में सर्वे करवाया जाए और लोगों को मुआवजा दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details