अलीराजपुर। अनिल कपूर की फिल्म नायक तो आपको याद होगी. जिसमें वो 1 दिन का सीएम बनते हैं. ऐसे ही कुछ अलीराजपुर में देखने को मिला है. यातायात विभाग की एक अनूठी पहल के तहत चेकिंग के दौरान जो यातायात नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया, उसको सजा के तौर पर 1 दिन का यातायात पुलिस वाला बनाया गया है और उसे वाहन चेकिंग की ड्यूटी भी सौंपी गई.
पुलिस की 'नायक' गिरी, नियम तोड़ने वालों को बना दिया एक दिन का पुलिसकर्मी - अलीराजपुर न्यूज
अलीराजपुर में यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को अनोखी सजा दी है. पुलिस ने नियमों को तोड़ने वालों को एक दिन का पुलिसकर्मी बनायाऔर वाहन चेकिंग की ड्यूटी कराई है.
जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. यातायात विभाग ने नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को 1 दिन का यातायात पुलिस वाला बनाने की ठानी और उनसे ड्यूटी भी करवाई ताकि उनको नियमों की जानकारियां मिल सके और वो जागरूक बने. चेकिंग के दौरान पुलिस को जो भी नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखा उसे पकड़कर यातायात ड्रेस के जैकेट पहनकर उनसे चेकिंग ड्यूटी करवाई.
वहीं कुछ लोगों को अधिकारी भी बनाया और बाकायदा टेबल पर बैठाकर उनसे चालानी कार्रवाई भी की गई. 1 दिन का पुलिस वाला बनने वाले लोगों का कहना है कि वो नियमों का उल्लंघन करने पर शर्मिंदगी महसूस कर रहे थे. लेकिन फिर उन्होंने बताया कि हमने हेलमेट नहीं पहना था. इसलिए हमको आज पुलिसवाला बनाकर हमसे ड्यूटी करवाई. उन्होंने बताया कि पुलिस काफी जिम्मेदारी वाला काम करती है.