अलीराजपुर।पिछले दिनों नानपुर थानें में हुए विवाद में एक नया मोड़ आ गया है, जिसमें पुलिस से विवाद के आरोप में गिरफ्तार पांच युवकों के साथ बर्बरता करने का मामला सामने आया है. जिसके चलते परिजनों ने थाने पर जमकर हंगामा किया. बाद में थाना प्रभारी सहित आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया.
थाने पर पांच युवकों की बेरहमी से पिटाई, थाना प्रभारी सहित 8 पुलिसकर्मी नपे
नानपुर पुलिस पर विवाद के आरोप में गिरफ्तार पांच युवकों के साथ बर्बरता करने का मामला सामने आया है. जिसके चलते परिजनों ने थाने पर जमकर हंगामा किया.
दरअसल, 9 अगस्त को कुछ युवकों के खिलाफ एक युवक के साथ मारपीट करने की शिकायत की गई थी. जिसके बाद सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी पांच युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले गए, जहां उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी थी. जिसकी जानकारी युवक के परिजनों को लगने के बाद उन्होंने थाने में जमकर हंगामा किया था.
इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं और एडीजी को पत्र लिखकर इस मामले की जांच दूसरे जिले की पुलिस से कराने की मांग की है, ताकि मामले की निष्पक्षता से जांच हो. थाना प्रभारी सहित आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.