अलीराजपुर। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि उनकी जन्मस्थली अलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर में सियासी अखाड़े के बीच मनाई गई. आजाद को श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे बीजेपी सांसद गुमानसिंह डामोर धरने पर बैठ गए, तो वहीं मंत्री जीतू पटवारी ने पीएम मोदी पर आजाद के बहाने जमकर हमला बोला.
आज़ाद की पुण्यतिथि पर जमकर हुई सियासत, मंत्री जीतू पटवारी पीएम मोदी पर साधा निशाना - alirajpur news
अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर बीजेपी और कांग्रेस ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला, बीजेपी सांसद गुमानसिंह डामोर प्रतिमा पर काला रंग देख धरने पर बैठ गए, तो वहीं मंत्री जीतू पटवारी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.
आज़ाद की पुण्यतिथि पर सियासत
बीजेपी सांसद गुमानसिंह डामोर का कहना है कि, आजाद की प्रतिमा पर काला रंग कर दिया गया, जो कालिख पोतने के समान है, जिसके बाद भाजपाई धरने पर बैठ गए और कार्रवाई की मांग करने लगे.
वहीं जीतू पटवारी ने पहले तो कलेक्टर को धरना देने वाले भाजपाइयों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए, उसके बाद आजाद के बहाने मोदी सरकार पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि, सरकार पार्टियों से ऊपर उठकर देश की एकता के लिए काम करें.
Last Updated : Feb 27, 2020, 11:31 PM IST