अलीराजपुर।30 अक्टूबर को उपचुनावों के परिणाम घोषित होंगे. जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. जोबट विधानसभा में हुए चुनावों की मतगणना जिला मुख्यालय पीजी कॉलेज अलीराजपुर में होगी. पीजी कॉलेज में ही ईवीएम मशीन के लिए स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है. जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. सीआरपीएफ और जिला पुलिसबल के जवान सतत निगरानी बनाए हुए हैं. सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे ईवीएम मशीनों पर निगरानी रखी जा रही है. मतगणना के लिए 30 अक्टूबर सुबह 6 बजे स्ट्रॉन्ग रूम खोला जाएगा, और 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी.
30 राउंड में पूरी होगी काउंटिंग
30 अक्टूबर को जोबट विधानसभा में मतगणना के लिए सुबह 6 बजे स्ट्रॉन्ग रूम खोला जाएगा, और 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. मतगणना 30 राउंडों में पूरी होगी, जिसके लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी. जोबट विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 275172 है.