अलीराजपुर।मध्यप्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र का आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिला भगोरिया पर्व से जाना जाता है. लेकिन इस जिले की एक और पहचान है. यहां के मीठे व रसीले आम की चर्चा पूरे देश में होती है. देश का सबसे बड़ा आम भी यहीं पाया जाता है, इसका नाम है नूरजहां आम. प्रशासन ने इस बार इसलिए यह प्रदर्शनी लगाई है कि अलीराजपुर के आम का स्वाद हर क्षेत्र के लोगों तक पहुंचे. इसके साथ ही अलीराजपुर के आमों की वैरायटी और खासियत देशभर में ले जाने की प्लानिंग की गई है.
जिले में दूसरी बार लगी प्रदर्शनी :जिला प्रशासन ने दूसरी बार आम की प्रदर्शनी लगवाई है. इसे ही आम महोत्सव के नाम से आयोजित किया जा रहा है. प्रदर्शनी मे अलीराजपुर के 100 से ज्यादा आमों की वैरायटी आई है. वहीं इस प्रदर्शनी मे 400 किसानो ने सहभागिता की है. किसानों को इस महोत्सव में लाने के लिए जिला प्रशासन ने काफी प्रयास किए. किसानों को बताया गया कि इस जिले के आम की धूम देशभर में है. इसलिए इस कार्यक्रम में आएं और अपने आम की खासियत से लोगों को अवगत कराएं.