मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Mango Festival: साइज के मामले में ये आम देश में सबसे बड़ा, टेस्ट भी लाजवाब - आम महोत्सव 4 सौ से ज्यादा किसान

मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिला अलीराजपुर में आम महोत्सव मनाया जा रहा है. इसमें जिलेभर के 4 सौ से ज्यादा किसान हिस्सा ले रहे हैं. महोत्सव में एक से एक आम रखे गए हैं. सबसे खास यहां का नूरजहां आम है. आकार के मामले में यह देश में सबसे बड़ा आम है. साथ ही बेहद टेस्टी भी है,

MP Alirajpur 2 day mango festival
2 दिवसीय आम महोत्सव, 4 सौ किसान हुए शामिल

By

Published : Jun 13, 2023, 12:27 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 1:01 PM IST

2 दिवसीय आम महोत्सव, 4 सौ किसान हुए शामिल

अलीराजपुर।मध्यप्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र का आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिला भगोरिया पर्व से जाना जाता है. लेकिन इस जिले की एक और पहचान है. यहां के मीठे व रसीले आम की चर्चा पूरे देश में होती है. देश का सबसे बड़ा आम भी यहीं पाया जाता है, इसका नाम है नूरजहां आम. प्रशासन ने इस बार इसलिए यह प्रदर्शनी लगाई है कि अलीराजपुर के आम का स्वाद हर क्षेत्र के लोगों तक पहुंचे. इसके साथ ही अलीराजपुर के आमों की वैरायटी और खासियत देशभर में ले जाने की प्लानिंग की गई है.

जिले में दूसरी बार लगी प्रदर्शनी :जिला प्रशासन ने दूसरी बार आम की प्रदर्शनी लगवाई है. इसे ही आम महोत्सव के नाम से आयोजित किया जा रहा है. प्रदर्शनी मे अलीराजपुर के 100 से ज्यादा आमों की वैरायटी आई है. वहीं इस प्रदर्शनी मे 400 किसानो ने सहभागिता की है. किसानों को इस महोत्सव में लाने के लिए जिला प्रशासन ने काफी प्रयास किए. किसानों को बताया गया कि इस जिले के आम की धूम देशभर में है. इसलिए इस कार्यक्रम में आएं और अपने आम की खासियत से लोगों को अवगत कराएं.

ये खबरें भी पढ़ें...

मंडला में बीजेपी का कार्यक्रम :उधर, मंडला लोकसभा क्षेत्र में विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत गुरुवार को भाजपा कार्यालय में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीट आयोजित की गई. इसमें केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने सोशल मीडिया के प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल में हुए कार्यों पर संवाद किया. मंत्री कुलस्ते ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल में कीर्तिमान बने हैं. उन्होंने हर वर्ग के लिए कल्याण के कार्य और योजनाओं को सीधे जनता तक पहुंचाने का कार्य किया है.

Last Updated : Jun 13, 2023, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details