अलीराजपुर।कलेक्ट्रेट में जिला विकास समन्वय और निगरानी समित यानि दिशा की बैठक में जमकर हंगामा देखने मिला. कांग्रेस विधायक भूरिया को दिशा की बैठक में नहीं बुलाने पर तीनों कांग्रेसी विधायक भड़क गए. जिसके बाद कांतिलाल भूरिया ने सांसद गुमानसिंह डामोर पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही नाराज विधायकों ने जिला आपदा प्रबंधन की बैठक का भी बहिष्कार कर दिया.
विधायक कांतिलाल भूरिया जिला प्रशासन और बीजेपी सांसद पर भड़के, लगाए गंभीर आरोप - Disha Meeting Alirajpur
कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके अलावा उन्होंने अलीराजपुर कलेक्ट्रेट में होने वाली दिशा की मीटिंग में न बुलाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है.
बता दें कलेक्ट्रेट में 10 अगस्त को दिशा और आपदा प्रबंधन की बैठक होना थी. शेड्यूल के मुताबिक पहले दिशा की बैठक थी. उसके बाद आपदा प्रंबधन की. कांग्रेस विधायक का आरोप है कि उन्हें दिशा की बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई और न ही उन्हें मीटिंग में बुलाया गया. उन्हें सिर्फ जिला आपदा प्रबंधन की मीटिंग में बुलाया गया. विधायक कांतिलाल भूरिया का कहना है कि जब वे कलेक्ट्रेट पहुंचे, तब उन्हें पता चला कि यहां तो दिशा की मीटिंग चल रही है.
विधायक कांतिलाल भूरिया ने स्थानीय सांसद गुमान सिंह डामोर पर जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन में हर तरफ बीजेपी के लोग मौजूद है. सांसद राज्य स्तरीय योजनाओं में दखल दे रहे हैं. जबकि उन्हें सिर्फ केंद्र की योजनाओं की समीक्षा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मीटिंग में बीजेपी के जनप्रतिनिधी दुकानदारी और ठेकेदारी का सौदा कर रहे हैं. लिहाजा उन्होंने ऐसी बैठक का बहिष्कार करना उचित समझा.