अलीराजपुर।डायन होने का अंधविश्वास एक 80 साल की वृद्धा के मौत का कारण बन गया. मामला 4 अक्टूबर का अलीराजपुर जिले केचांदपुर थाना अंतर्गत आने वाले बोकडिया का है, जहां चुड़ैल होने के शक में दो लोगों ने महिला की धारदार हथियार से हत्या कर, शव को रोड किनारे फेंक दिया. हलांकि पुलिस ने 4 दिन बाद गुरुवार को इस अंधे कत्ल का खुलासा होने के बाद, गांव के लक्ष्मी और फत्तु नाम के दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ऐसे हुआ खुलासा
घटना वाले दिन वृद्ध महिला गुजरी बाई का बाइक से लक्ष्मी और उसके भाई फत्तू को पीछा करते हुए देखा गया था. इस पर पुलिस ने आरोपी लक्ष्मी और उसके भाई काे गिरफ्तार किया, और उन्हे गिरफ्तार किया गया, तो उन्होंने अपना गुनाह कुबूल कर लिया.