अलीराजपुर के बुरहानुद्दीन मर्चेंट को प्रदेश की मेरिट लिस्ट में मिला 5वां स्थान - 10वीं का रिजल्ट
इस बार प्रदेश की 10वीं कक्षा की मेरिट लिस्ट में अलीराजपुर के एक ही छात्र ने अपनी जगह बनाई है. जिले के डॉन बॉस्को एकेडमी के छात्र बुरहानुद्दीन ने प्रदेश की टॉप टेन लिस्ट में पांचवा स्थान प्राप्त किया है.
अलीराजपुर।अलीराजपुर जिला इस बार 10वीं कक्षा के परिणाम की प्रदेश सूची में पिछड़ गया है, इस बार जिले के एक ही छात्र ने प्रदेश की सूची में अपना स्थान प्राप्त किया है. अलीराजपुर के डॉन बॉस्को एकेडमी के छात्र बुरहानुद्दीन पिता मंदसौर मर्चेंट ने प्रदेश की टॉप टेन की सूची में अपना 5वां स्थान बनाया है. छात्र बुरहानुद्दीन 300 में से 298 अंक प्राप्त किए हैं. छात्र बुरहानुद्दीन के पिता मंदसौर मर्चेंट पेशे से व्यापारी हैं. जैसे ही यह खबर उनके परिवार और रिश्तेदारों को लगी तो परिवार के लोग खुशी से झूम उठे और बधाई देने के लिए फोन आना शुरू हो गए हैं.