अलीराजपुर। जिले के सोंडवा थाना क्षेत्र के भोरण गांव मे जमीन के विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार मामला जमीन विवाद को लेकर हुआ है. 6 लोगों पर 302 और 307 में मामला दर्ज किया गया है. सभी आरोपी मृतक परिवार के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.
जमीनी विवाद के चलते तीन लोगों पर धारदार हथियार से हमला, मौके पर हुई मौत - crime news
सोंडवा थाना क्षेत्र के उमराली चौकी अंतर्गत एक ही परिवार के 3 सदस्यों की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या के पीछे की वजह जमीन विवाद को बताया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार गांव भोरण के रहने वाले लठू का उसके रिश्तेदार अमरसिंह का जमीन विवाद का प्रकरण न्यायालय में चल रहा था और कुछ ही दिन पहले मृतक लठू सिंह के पक्ष में न्यायालय ने फैसला सुनाया था.इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में रंजिश हो गई थी.
लठू की धारदार हथियार से गर्दन धड़ से अलग कर दी और पत्नी हजरी बाई की गर्दन पर हथियारों से वार किया. वहीं बेटे धर्मेंद्र को गोली मारी, जिससे तीनों की मौत हो गई. पुलिस ने सभी आरोपियों की शिनाख्त कर ली है और सभी आरोपी म्रतक परिवार के रिश्तेदार बताए जा रहे है. पुलिस ने 6 लोगों पर 302, 307 में मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी हुई है.