आगर मालवा। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि अध्यादेश के विरोध में शुक्रवार को किसान कांग्रेस द्वारा कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया और जमकर नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर अशफाक अली को सौंपा गया.
ज्ञापन में बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया अध्यादेश किसान विरोधी है, केवल पूंजीपतियों व उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए यह अध्यादेश लाया गया है. राज्यसभा में विपक्ष के भारी विरोध के बावजूद इस बिल का पास होना केंद्र सरकार की मनमानी दिखाता है. यह बिल वापस नहीं लिया जाता है तो किसान कांग्रेस आगामी दिनों में उग्र आंदोलन करेगी.