आगर-मालवा।कोरोना महामारी के इस दौर में जहां पुलिस जरुरतमंदों की मदद में जुटी हुई है, वहीं सुसनेर में पुलिस द्वारा आम नागरिकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मामला है शनिवार की सुबह 7 बजकर 52 मिनट का, जब डॉक बंगला रोड पर बाबा रामदेव दूध डेयरी संचालक और उसके कर्मचारी के साथ पुलिस अधिकारी ने मारपीट की. मारपीट के बाद से डेयरी संचालक का कर्मचारी दुकान पर नहीं आ रहा है. वहीं ये पूरा मामला CCTV में कैद हो गया है.
दूध डेयरी संचालक के साथ पुलिस ने की मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना - डेयरी संचालक के साथ मारपीट
आगर-मालवा में पुलिस अधिकारी द्वारा एक डेयरी संचालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. वहीं आवेदक ने मामले में कार्रवाई की मांग की है.
रविवार को पीड़ित गोपाल सोलंकी ने SDM मनीष जैन और SDOP नाहर सिंह रावत को जिला पुलिस अधीक्षक के नाम एक शिकायत आवेदन और मारपीट के CCTV फुटेज दिए हैं. आवेदन में शिकायतकर्ता गोपाल ने बताया कि एक व्यक्ति जो कि सुसनेर के थाना प्रभारी हैं, वे आए और मुझे दुकान से बाहर बुलाया. फिर मेरे साथ मारपीट की इसके बाद दुकान के अंदर घुसकर मेरे कर्मचारी के साथ भी मारपीट की. साथ ही गालियां भी दी. आवेदक ने मामले में कार्रवाई की मांग की है.
फिलहाल पुलिस ने आवेदन लेकर शिकायत दर्ज कर ली है. मामले में सुसनेर SDOP नाहरसिंह रावत का कहना है कि डेयरी संचालक ने मारपीट किए जाने का आवेदन दिया है. इसके पहले भी थाना प्रभारी को लेकर कई शिकायतें आ चुकी हैं.