आगर। हाइवे पर कट मारने की बात को लेकर कुछ अज्ञात युवकों ने कोटा से उज्जैन जा रहे एक परिवार की कार पर बल्ले से हमला कर दिया, इस घटना में कार असंतुलित होकर पलट गई, जिससे कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अज्ञात युवकों ने बल्ले से किया हमला, असंतुलित कार पलटने से तीन घायल - क्रिकेट बैट से हमला
कोटा से उज्जैन जा रहे एक परिवार की कार पर कुछ अज्ञात युवाओं ने बल्ले से हमला कर दिया, इस घटना में 3 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.
कोटा निवासी गिरिराज शर्मा अपनी पत्नी मनोरमा शर्मा व बेटे आशुतोष व एक अन्य के साथ दर्शन के लिए उज्जैन जा रहे थे, तभी हाइवे पर पालखेड़ी गांव के पास क्रिकेट बैट हाथ में लिए युवाओं से कट मारने की बात को लेकर विवाद हो गया. कार सवारों ने कट मारने की बात से इनकार किया और आगे रवाना हो गए.
कार जाने के बाद युवाओं ने कार का पीछा किया और चलती कार में सामने कांच पर बैट से हमला कर दिया, जिससे कार असंतुलित होकर पलट गई. इस हादसे में 3 लोगों को गंभीर चोटें आई है. कार सवार गिरिराज शर्मा ने बताया कि बाइक सवारों को कट नहीं मारा था. फिर भी उन्होंने इस बात को लेकर विवाद किया और चलती कार में बैट से हमला किया.