मध्य प्रदेश

madhya pradesh

एंबुलेंस से हो रहा था गेहूं का अवैध परिवहन, पुलिस ने जब्त किया वाहन

By

Published : May 8, 2020, 10:18 PM IST

शहर में एक एंबुलेंस को गेहूं का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया है. घटना के बाद पुलिस ने एंबुलेंस को जब्त कर लिया है.

agar
आगर

आगर-मालवा। कोरोना वायरस के चलते लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. इस वायरस से बचा जा सके. इसके लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से बेहतर काम किया जा रहा है, लेकिन कुछ लोग सारे नियम-कायदों को दरकिनार कर अपने निजी काम निकाल रहे हैं.

एंबुलेंस से हो रहा था गेहूं का अवैध परिवहन

कुछ ऐसा ही नजारा शुक्रवार को छावनी नाका चौराहे पर दिखाई दिया, जहां एक एम्बुलेंस से गेहूं का परिवहन होता हुआ पाया गया. मरीजों को लाने ले जाने वाली एम्बुलेंस का लोग इन दिनों जमकर दुरुपयोग कर रहे हैं.

एम्बुलेंस में मरीजों की जगह अब लोग गेहूं का परिवहन कर रहे हैं. छावनी नाका चौराहे पर जब पुलिसकर्मियों ने एक एम्बुलेंस को रोका तो उसमें गेहूं के बोरे भरे हुए थे. साथ ही एक इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा भी एम्बुलेंस में रखा था.

जानकारी लेने पर एम्बुलेंस चालक पुलिस को कोई संतुष्टिजनक जवाब नही दे पाया. ऐसे में छावनी नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एम्बुलेंस को थाने भिजवा दिया. बता दें कि रात 8.30 बजे तक कोतवाली पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर कोई कार्रवाई नही की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details