मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, एक साथ खड़े हो रहे लोग - सोशल डिस्टेंसिंग

आगर मालवा में आज ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली, सबसे ज्यादा लोगों की भीड़ बैंकों के बाहर देखने को मिली, जहां लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए हुए खड़े थे.

violation of social distancing
सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ जमकर उल्लंघन

By

Published : May 4, 2020, 3:35 PM IST

Updated : May 4, 2020, 10:44 PM IST

आगर मालवा। लॉकडाउन 3.0 में ऑरेंज जोन घोषित किए गए आगर मालवा में सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की खासी भीड़ देखी गई. सबसे ज्यादा भीड़ बैंकों के बाहर देखी गई, जहां ये लोग सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन करते हुए दिखाई दिए.

बडौद रोड स्थित बीओआई के सामने कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिखे तो कुछ लोग एक-दूसरे के काफी करीब खड़े हुए दिखाई दिए, लेकिन एसबीआई बैंक के बाहर तो हालात बहुत ही खराब थे. यहां दर्जनों लोग इक्कठा होकर खड़े हुए थे. न तो यहां पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और न ही लोगों ने संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाया. यहां तैनात गार्ड व कर्मचारी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करवा रहे थे.

बता दें कि यदि यही स्थिति रही तो निश्चित ही संक्रमण का खतरा बना रहेगा. आमजन इस बीमारी को अभी भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

Last Updated : May 4, 2020, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details