मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, कंठाल पुल के समीप बनेगा वैकल्पिक मार्ग - वैकल्पिक मार्ग

जिले के सुसनेर से 22 किलोमीटर दूर इंदौर-कोटा राजमार्ग पर क्षतिग्रस्त कंठाल पुल से भारी वाहनों के गुजरने पर रोक लगा दी गई है. एसडीएम मनीष जैन ने बताया कि वाहन चालकों की समस्या को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग जल्द बनकर तैयार हो जाएगा.

Alternative route will be built near the Kanthal bridge
कंठाल पुल के समीप बनेगा वैकल्पिक मार्ग

By

Published : Jan 24, 2020, 9:09 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 11:01 PM IST

आगर-मालवा।जिले में फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है, यहां सुसनेर से 22 किलोमीटर दूर इंदौर-कोटा राजमार्ग पर क्षतिग्रस्त कंठाल पुल से भारी वाहनों के गुजरने पर रोक लगा दी गई है. साथ ही मार्ग बदलने से वाहन संचालकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

कंठाल पुल के समीप बनेगा वैकल्पिक मार्ग


इस खबर को ईटीवी भारत के प्रमुखता से दिखाये जाने के बाद सुसनेर एसडीएम मनीष जैन और एमपीआरडीसी के जिला प्रबंधक अभिषेक गोखरू ने क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त पुल के समीप से ही वैकल्पिक मार्ग बनाने के सम्बंध में चर्चा की.


एसडीएम मनीष जैन ने बताया कि वाहन चालकों की समस्या को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग जल्द बनकर तैयार हो जाएगा और वैकल्पिक मार्ग बन जाने के बाद वाहन चालक सोयत से सीधे सुसनेर तक आना जाना कर सकेंगे.

Last Updated : Jan 24, 2020, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details