आगर-मालवा।जिले में फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है, यहां सुसनेर से 22 किलोमीटर दूर इंदौर-कोटा राजमार्ग पर क्षतिग्रस्त कंठाल पुल से भारी वाहनों के गुजरने पर रोक लगा दी गई है. साथ ही मार्ग बदलने से वाहन संचालकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
ईटीवी भारत की खबर का असर, कंठाल पुल के समीप बनेगा वैकल्पिक मार्ग - वैकल्पिक मार्ग
जिले के सुसनेर से 22 किलोमीटर दूर इंदौर-कोटा राजमार्ग पर क्षतिग्रस्त कंठाल पुल से भारी वाहनों के गुजरने पर रोक लगा दी गई है. एसडीएम मनीष जैन ने बताया कि वाहन चालकों की समस्या को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग जल्द बनकर तैयार हो जाएगा.
इस खबर को ईटीवी भारत के प्रमुखता से दिखाये जाने के बाद सुसनेर एसडीएम मनीष जैन और एमपीआरडीसी के जिला प्रबंधक अभिषेक गोखरू ने क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त पुल के समीप से ही वैकल्पिक मार्ग बनाने के सम्बंध में चर्चा की.
एसडीएम मनीष जैन ने बताया कि वाहन चालकों की समस्या को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग जल्द बनकर तैयार हो जाएगा और वैकल्पिक मार्ग बन जाने के बाद वाहन चालक सोयत से सीधे सुसनेर तक आना जाना कर सकेंगे.