मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वदेशी पटाखों से रोशन होगा दीपों का त्योहार, दुकानदारों ने किया विदेशी पटाखों का बहिष्कार

आगर मालवा में विदेशी पटाखों का बहिष्कार करने के लिए सुसनेर के दुकानदार स्वदेशी पटाखे बेच रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि चायना के पटाखे नुकसान करते हैं. दुकानदार ने बताया कि इस साल पटाखे 15-20 प्रतिशत ही महंगे हुए हैं.

इस बार स्वदेशी पटाखों से रोशन होगी दिवाली

By

Published : Oct 25, 2019, 12:04 PM IST

आगर मालवा। इस साल भी दीपावली पर होने वाली अतिशबाजी पर महंगाई का असर पड़ रहा है. इस पर्व का मजा बिना पटाखों के नहीं आता है. वहीं विदेशी पटाखों का बहिष्कार करने के लिए सुसनेर के दुकानदारों ने स्वदेशी पटाखे बेचने का निर्णय लिया है.

दुकानदारों के इस निर्णय के बाद पूरा पटाखा बाजार स्वदेशी पटाखों से सजा गया है. पटाखा व्यापारी के अनुसार पिछले साल की तुलना में 15-20 प्रतिशत पटाखे महंगे हुए हैं. साथ कुछ ऐसे पटाखे आए हैं, जो बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे, इसमें पप्पू शावर और रोबिन्स क्रेजी पॉप जैसे पटाखे शामिल हैं.

पटाखा दुकान के संचालक नरेश वर्मा और असलम उवान ने बताया कि इस साल कोई भी व्यापारी चायना के पटाखे नहीं बेच रहा है. उन्होंने बताया कि चायना के पटाखे नुकसान करते है, क्योंकि इन पटाखों में पोटाश की मात्रा अधिक होती है, जिससे पर्यावरण के साथ शरीर को भी नुकसान होता है. वहीं नगर परिषद् के द्वारा आगजनी की घटना पर काबू पाने के लिए दमकल और पानी का टैंकर भी खड़ा किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details