आगर-मालवा। शहर में चल रहे वॉटर प्लांट पर फूड इंस्पेक्टर के साथ ही नगर पालिका स्वच्छता निरीक्षक ने छापामार कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि यह वॉटर प्लांट बिना किसी लाइसेंस के संचालित हो रहा है. अधिकारियों ने कार्रवाई में बड़ी संख्या में एक लीटर और 250 एमएल वाली पानी की बोतलें बरामद की हैं.
आरओ वॉटर प्लांट पर छापामार कार्रवाई, बड़ी संख्या में पानी की बोतलें बरामद
शहर में चल रहे वॉटर प्लांट पर फूड इंस्पेक्टर के साथ ही नगर पालिका स्वच्छता निरीक्षक ने छापामार कार्रवाई की
दरअसल, आगर-मालवा के उज्जैन मार्ग स्थित सिंधांयचल वेयर हाउस में पिछले कई दिनों से बिना लाइसेंस के आरओ वॉटर प्लांट की यूनिट संचालित हो रही थी. सूचना मिलने के बाद फूड इंस्पेक्टर और नपा अधिकारियों ने यहां छापा मारा. इस वेयर हाउस में एक लीटर व 250 लीटर की बोतलों में पानी भरकर बेचने का काम धड़ल्ले से चल रहा था.
सूचना के बाद अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की. इस वेयर हाउस में भारी मात्रा में शक्कर भी रखी हुई थी, जिसके दस्तावेज भी वेयर हाउस के मालिक के पास नहीं मिले, लिहाजा अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए वेयर हाउस को सील कर दिया है. बता दें कि शहर में बड़ी संख्या में शुद्ध पानी के नाम पर आरओ वॉटर प्लांट संचालित किए जा रहे हैं. वहीं शहरवासी भी बिना कोई जानकारी लिए इस पानी को पी रहे हैं.