आगर मालवा। जिले के सुसनेर में कंठाल नदी के किनारे स्थित मुक्तिधाम के कायाकल्प की योजना बनाई गई है. इसके तहत नगर परिषद मुक्तिधाम परिसर में 14 लाख रुपए की लागत से पेवर ब्लॉक लगाएगा. इसको लेकर समाजसेवी, मुक्तिधाम सेवा समिति और नगर परिषद के उपयंत्री द्वारा मुक्तिधाम परिसर का निरीक्षण किया गया.
14 लाख की लागत से बदलेगी मुक्तिधाम की सूरत, लगेंगे पेवर ब्लॉक - Muktidham inspected
आगर मालवा में मुक्तिधाम के कायाकल्प के लिए निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि 14 लाख रुपए की लागत से पेपर ब्लॉक लगाया जाएगा.
दरअसल, बुधवार को मुक्तिधाम के कायाकल्प को लेकर स्थल का निरीक्षण किया गया. इस दौरान सभी ने मुक्तिधाम को सुंदर और आकर्षक बनाए जाने को लेकर चर्चा की और पेवर ब्लाक को लगाए जाने को लेकर विचार व्यक्त किए. बता दें कि इस मुक्तिधाम परिसर में पहले भी कई विकास कार्य यहां की समिति और जनसहयोग के साथ ही नगर परिषद के द्वारा भी किए जा चुके हैं. अब शेष बचे विकास कार्यों को एक बार फिर से शुरू किए जाने को लेकर सभी ने मुक्तिधाम का निरीक्षण किया है.
बता दें कि अभी तक मुक्तिधाम परिसर में रिर्टनिंगवॉल, बाउन्ड्रीवॉल के साथ परिसर के समतलीकरण का कार्य किया जा चुका है. वहीं अंत्येष्टी के लिए शेड लगाए जा चुके हैं. अब इस परिसर में गार्डन बनाए जाने की योजना के तहत परिसर में पेड़-पौधे लगाने के साथ ही पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे. मुक्तिधाम के निरीक्षण के दौरान राणा चितरंजन सिंह, मनीष सेठी, मुकेश हरदेनिया, पवन शर्मा, दीपक सक्सेना, सत्यप्रकाश शर्मा, लखन भावसार, दीपक राठौर, मुरली पढियार, नगर परिषद उपयंत्री अरविंद बघेल मौजूद रहे.