आगर मालवा। SP राकेश सगर ने प्रेस कांफ्रेंस कर एक चोरी की वारदात का खुलासा किया है. जिला अस्पताल स्थित कोविड वार्ड में मरीजों के लिए लगाए गए ऑक्सीजन कंट्रोल पैनल को चुराने के मामले में पुलिस ने एक चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. कोविड वार्ड में यह मशीन लगाने वाला टेक्नीशियन खुद ही आरोपी निकला है. इस ऑक्सीजन कंट्रोल पैनल की कीमत 10 लाख रुपए है.
टेक्नीशियन ने ही चुराया कोविड वार्ड में लगा ऑक्सीजन कंट्रोल पैनल, कीमत 10 लाख
2 जुलाई को कोविड वार्ड से दस लाख की ऑक्सीजन कंट्रोल पैनल मशीन चोरी हो गई थी, इस चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, वो इंदौर का टेक्नीशियन है और मशीन चेक करने के नाम पर कोविड वार्ड में आया था. पुलिस ने आरोपी सहित चोरी सामान को जब्त कर लिया है.
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड वार्ड में 2 जुलाई को दस लाख रुपए का ऑक्सीजन कंट्रोल पैनल लगाया गया था. इस मशीन को इंदौर के टेक्नीशियन इमरान ने लगाया था, जो सिकंदराबाद कॉलोनी थाना सदर बाजार इंदौर का रहने वाला है. इमरान इस मशीन की चैकिंग के बहाने 6 अगस्त को कोविड वार्ड में आया और सीसीटीवी कैमरे की केबल काट दी, उसके बाद मशीन के साथ जुड़े हुए तांबे के तार और मशीन लेकर फरार हो गया.
मामले की सूचना जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लगी तो उन्होंने तत्काल कोतवाली थाना प्रभारी को इस मामले से रुबरु कराया. कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में बनी टीम ने आरोपी इमरान को इंदौर से ही पकड़ लिया, साथ ही ऑक्सीजन कंट्रोल पैनल और तांबे के तार जब्त कर लिए हैं.