आगर-मालवा। जिले के राजस्थान सीमा के पास स्थित मैहतपुर गांव में नाबालिग के अपहरण और फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. नाबालिग की मां ने पुलिस पर शिकायत दर्ज नहीं करने का भी आरोप लगाया है.
नाबालिग का अपहरण कर परिजनों से मांगी 15 लाख की फिरौती, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
आगर-मालवा में एक नाबालिग का अपहरण कर 15 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. वहीं नाबालिग की मां ने पुलिस पर शिकायत दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है.
घटना आगर-मालवा के राजस्थान सीमा के पास स्थित मैहतपुर गांव की है. यहां के पटपडा पुलिया के पास से 15 साल के नाबालिग का पहले अपहरण किया गया. फिर उसके परिजनों से 15 लाख की फिरौती की मांग की गई है. वहीं पीड़ित की मां पिछले 3 दिनों से शिकायत दर्ज कराने का प्रयास कर रही है.
पीड़ित मां का कहना है कि पुलिस उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है. वहीं सुसनेर पुलिस घटनास्थल को राजस्थान के पिड़ावा थाना क्षेत्र की बता रही है. वहीं पिड़ावा थाने की पुलिस इसे आगर मालवा जिले के सुसनेर थाना क्षेत्र का ही मामला बता रही है. इस संबंध में सुसनेर थाना प्रभारी रणजीत सिंगार का कहना है कि घटनास्थल का वेरिफिकेशन कर आगे की कार्रवाई होगी.