आगर मालवा। कंटेन्मेंट घोषित किए गए हाटपुरा क्षेत्र में पुलिस व प्रशासन दिन-रात नजर रख जा रहा है. लोग घरों से बाहर न निकलें, इसके लिए एसपी मनोज सिंह ने ड्रोन कैमरे से निगरानी शुरू कर दिया है. एसपी ने ड्रोन की मदद से कंटेन्मेंट एरिया की सर्चिंग की, जिसमें ये एरिया पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया.
कोरोना वायरस: ड्रोन की मदद से कंटेनमेंट एरिया पर नजर
जहां एक तरफ कोरोना के रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे है तो वहीं आगर मालवा जिले में ड्रोन कैमरे की मदद से कंटेनमेंट एरिया पर नजर रखी जा रही है. एसपी ने क्षेत्र की निगरानी कर वीडियोग्राफी भी करवाई.
ड्रोन की मदद से कंटेनमेंट एरिया पर नजर
हाटपुरा क्षेत्र में एक ही परिवार के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया. प्रशासन यहां लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की टीम मुस्तैद की गई है. इस क्षेत्र में लोगों का घर से निकलना पूरी तरह प्रतिबंधित है. लोगों को जरूरी सामान व दवाइयां उनके घर तक पहुंचाई जा रही है.