आगर-मालवा।कांग्रेस सेवादल केकार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेप्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह ने छावनी नाका स्थित गांधी उपवन में ध्वजारोहण किया. बता दें कि, सेवादल कांग्रेस में महीने के आखिरी रविवार को ध्वजारोहण किया जाता है.
सेवादल के कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री जयवर्धन सिंह, कार्यकर्ताओं से की उपचुनाव पर चर्चा - कलेक्टर संजय कुमार
आगर-मालवा में सेवादल के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह.
इस मौके पर प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि, सेवादल, कांग्रेस की एक मजबूत इकाई है. यहां के कार्यकर्ता मजबूती के साथ धरातल पर काम करें. उन्होंने कहा कि, कार्यकर्ताओं को अगर कोई भी परेशानी हो, तो वे सीधे मिलकर बात करें. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मंत्री जयवर्धन सिंह ने कम्युनिटी हाल में आगामी उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली.
प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह ने प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में दर्शन कर विकास कार्यों का जायजा लिया. इसके बाद मंत्री मंदिर के पास स्थित पहाड़ी पर पहुंचे, जहां अन्य विकास कार्यो के लिए जगह का निरीक्षण किया. प्रभारी मंत्री के साथ कलेक्टर संजय कुमार, एसपी मनोज सिंह उपस्थित रहे. जयवर्धन सिंह ने बैजनाथ महादेव मंदिर में विकास कार्यों के लिए 3 करोड़ रुपए देने की बात कही है.