मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री जयवर्धन ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, कहा-जल्द मिलेगा मुआवजा - mp news

आगर-मालवा जिले के प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को 25-25 हजार रूपए की सहायता राशि के स्वीकृत किए हुए प्रमाण पत्र वितरित किए.

सोयत में बाढ़ पीड़ितों से मिले प्रभारी मंत्री

By

Published : Oct 1, 2019, 3:12 PM IST

आगर-मालवा। जिले प्रभारी मंत्री मंत्री जयवर्धनसिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान पीड़ित परिवारो व व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. उसके बाद एक कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने पीड़ित व्यापारियों को 25-25 हजार रूपए की सहायता राशि के स्वीकृत किए हुए प्रमाण पत्र भी वितरित किए.

सोयत में बाढ़ पीड़ितों से मिले प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री ने कहा कि सितम्बर माह में सोयत में आई बाढ के दौरान सोयतकला के लोगों ने जो कार्य किया वह सराहनीय है. विधायक विक्रमसिंह राणा ने कहा कि शासन के द्वारा बाढ़ पीडितों को राशि देने का कोई प्रावधान नहीं है, लेकिन प्रभारी मंत्री ने अपने स्वेच्छा अनुदान निधी से 23 दुकानदारों को 25-25 हजार की सुरक्षा निधी स्वीकृत कि है. उन्होंने कहा कि जनता को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रत्येक घर में जल वितरित किया जाएगा.

प्रभारी मंत्री ने सोयतकला चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी दूर करने के निर्देश कलेक्टर को दिए और बस स्टैण्ड के लिए जल्द ही भूमि का चिन्हांकन करने के निर्देश नायब तहसीदार को दिए गए. उन्होंने कहा कि मुक्तिधाम सहित ऐसे स्थानों जहां बाढ़ से क्षति हुई उसे पुन बनाने हेतु प्रस्ताव भेजा जाए. कार्यक्रम के दौरान 50 आवेदको ने अपनी समस्या के निराकरण के लिए आवेदन दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details