मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को पुलिस ने पहुंचाया घर, पैरों में बंधी थी जंजीरे

अपने घर से निकलकर भटक रही एक मानसिक रुप से विक्षिप्त महिला को पुलिस ने सुरक्षित घर पहुंचाया. जब महिला पुलिस को मिली थी उस वक्त महिला के पैरों में जंजीर बंधी थी.

100 dial
हंड्रेड डायल

By

Published : Jan 14, 2021, 1:53 AM IST

Updated : Jan 14, 2021, 7:01 AM IST

आगर मालवा।पैरों में जंजीरों से बंधी मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला अपने घर से भटक गई. जिसके बाद महिला भटकते हुए बडौद रोड स्थित विनायक सिटी कॉलोनी पंहुच गई. लेकिन सूचना मिलने के बाद मौके पर पंहुची कोतवाली पुलिस ने महिला को सुरक्षित उसके घर पहुंचाया.

मानसिक रुप से विक्षिप्त महिला को पुलिस ने पहुंचाया घर

राहगीरों ने की पुलिस को सूचना

राहगीरों ने जब महिला को असामान्य स्थिति में देखा तो तत्काल डायल 100 व कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पंहुची उपनिरीक्षक अर्चना धाकड़ ने महिला के संबंध में जानकारी जुटाई और उसे घर पंहुचाया. बता दें कि महिला आशा शहर की अयोध्या बस्ती की रहने वाली है. उसके पति संतोष के अनुसार महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह पहले भी घर से जा चुकी है, इसी कारण उसके पैरों में जंजीरे बांधी गई थी ताकि वह घर से भाग ना सके. उपनिरीक्षक अर्चना धाकड़ ने महिला के पति को समझाया कि आगे से महिला के पैरों में जंजीरे न बांधे.

महिला पति पर लगाती रही मारपीट का आरोप

बता दें कि महिला पुलिस वाहन में बैठने के दौरान अपने जाने के लिए राजी तो हो गई लेकिन वह उपनिरीक्षक अर्चना धाकड़ के समक्ष पति पर मारपीट का आरोप लगाती रही. हालांकि पुलिस ने अपने स्तर पर जानकारी जुटाई तो पता चला है कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है.

Last Updated : Jan 14, 2021, 7:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details