मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ई-पीडीएस सिस्टम ने ली दो सेल्समैन की जान, हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद फूटा कर्मचारियों का गुस्सा

पीडीएस सिस्टम लागू करने के बाद सहकारी संस्थाओं के दो कर्मचारियों की मौत हो गयी. जिससे गुस्साए कर्मचारियों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की.

कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कर्मचारी

By

Published : Jul 17, 2019, 10:50 PM IST

आगर मालवा- राशन वितरण प्रणाली में ई-पीडीएस सिस्टम लागू करने के बाद संस्थाओं के कर्मचारियों पर तनाव बढ़ा है. जिसके बाद सहकारी संस्थाओं के दो सैल्समेन की हार्ट अटैक से मौत का मामला भी सामने आया. जिसके बाद जिलेभर की संस्थाओं के कर्मचारियों ने दोनों सेल्समैन के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग करते हुए कलेक्टर से मुलाकात की. सभी कर्मचारियों ने मौन रूप से कलेक्ट्रेट आकर एक ज्ञापन भी दिया.

दो सेल्समैन की मौत के बाद कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कर्मचारी इतने नाराज है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो उन्होंने आगामी 15 जुलाई से जिले की सभी संस्थाओं को अनिश्चिकाल के लिए बंद रखने की चेतावनी दी है. मप्र सहकारिता समिति महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता रामचंद्र शर्मा के मुताबिक नए ई-पीडीएस सिस्टम के लागू होने के बाद सॉफ्टवेयर सही तरीके से काम नहीं कर रहा है.

उन्होंने बताया कि सेल्समेन पर उपभोक्ता और विभाग के अधिकारी अनुचित दबाव बनाते है. इस दबाव के चलते उनके दो कर्मचारियों की हार्टअटैक से मौत हो गई. इस सिस्टम को सही कर मृतक के परिवार के एक सदस्य को खाद्य विभाग में नौकरी और 10-10 लाख का मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details