मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जज की नौकरी छोड़ चुनावी मैदान में उतरे सोलंकी, कहा- 'जीता तो करूंगा समस्याओं का समाधान'

बीजेपी से टिकट मिलने के बाद महेंद्र सोलंकी ने कहा- अगर मैं जीतूंगा तो विकास करूंगा. उन्होंने कहा कि वह लोगों को आर्थिक, सामाजितक और राजनीतिक न्याय दिलाने के लिये राजनीति में आए हैं.

जज की नौकरी छोड़ चुनावी मैदान में उतरे सोलंकी

By

Published : Apr 11, 2019, 5:09 AM IST

आगर-मालवा। देवास-शाजापुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने महेंद्र सोलंकी को टिकट दिया है. जिसके बाद सोलंकी ने कहा कि मैं उन लोगों को न्याय दिलाउंगा जो आज भी वंचित हैं. बुधवार देर रात आगर पहुंचे जज सोलंकी ने कहा कि मैं लोगों को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय दिलाने के लिये राजनीति में आया हूं.

सोलंकी ने दावा किया है कि अगर वह चुनाव जीतते हैं तो क्षेत्र का विकास करेंगे. देवास-शाजापुर से बीजेपी के प्रत्याशी बनाए जाने पर सोलंकी ने कहा कि उन्हें बीजेपी के किसी बड़े नेता फोन आया कि जनता की सेवा करना है, जिस पर मैं तैयार हो गया. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी मैं बीजेपी का सदस्य नहीं हूं. अभी मेरा इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है. इस्तीफा मंजूर होने के बाद उन्होंने बीजेपी की सदस्यता लेने की बात कही है.

जज की नौकरी छोड़ चुनावी मैदान में उतरे सोलंकी

यूपी के सीएम योगी के 'अली' और 'बजरंगबली' वाले बयान पर उन्होंने कहा कि मैं किसी एक समाज से नहीं बल्की जितने लोग भातीय नागरिक हैं, सभी का वोट चाहते हैं. सोलंकी ने कहा कि उन्हें हिंदू-मुस्लिम नहीं बल्कि भारतीयों के वोट चाहिए हैं. योगी आदित्य नाथ ने मेरठ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस-बीएसपी-एसपी को 'अली' पर विश्वास है तो हमें भी बजरंगबली पर विश्वास है.

योगी के इस बयान पर सोलंकी ने कहा कि सभी के अपे विचार होते हैं. जनता अपने हिसाब से नेता चुनती है. बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी न्यायाधीश रह चुके हैं. वे आरएसएस भी काफी समय से जुड़े हुवे थे. सोलंकी के सामने कांग्रेस ने देवास संसदीय सीट से प्रह्लाद टिपानिया को मैदान में उतारा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details