मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब माफिया पर प्रशासन सख्त, 2 हजार लीटर महुआ एवं गुड़ लहान जब्त

मुरैना जिले में पिछले दिनों हुई घटना के दृष्टिगत कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के मार्गदर्शन में आगर मालवा ज़िले में अवैध शराब के विरुद्ध ग्राम अहिरबर्डिया में कार्रवाई की गई.

liquor raw
डेढ़ लाख की खच्ची शराब बरामद

By

Published : Jan 19, 2021, 8:33 AM IST

आगर मालवा। प्रशासन व पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है. जिला मुख्यालय से 14 किमी दूर स्थित ग्राम अहिरबर्डिया में शराब माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत की कच्ची शराब जब्त की है. पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.

कच्ची शराब बनाने जाने की मुखबिर की सूचना के आधार पर सोमवार रात को पुलिस, आबकारी एवं राजस्व विभाग के अमले द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए, अहीर बर्डिया गांव से 500 लीटर कच्ची शराब और 2 हजार लीटर महुआ एवं गुड़ लहान जब्त किया है. जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है. यह अवैध कारोबाद जगदीश यादव कर रहा था.

बता दें कि इस कार्रवाई में एसडीएम राजेंद्र सिंह रघुवंशी, एसडीओपी ज्योति उमठ, कोतवाली थाना प्रभारी आगर हितेश पाटिल, जिला आबकारी अधिकारी बीएल दांगी, तहसीलदार दिनेश सोनी सहित पुलिस एवं आबकारी अमला मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details