मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन की कमीः औद्योगिक ऑक्सीजन सिलेंडरों को किया जा रहा जब्त

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी को दूर करने के लिए प्रशासन औद्योगिक सिलेंडरों को जब्त करने की कार्रवाई कर रहा है. आवश्यकता ना होने पर सिलेंडरों को वापस कर दिया जाएगा.

By

Published : Apr 16, 2021, 1:31 AM IST

Oxygen cylinders are being seized
ऑक्सीजन सिलेंडरों को किया जा रहा जब्त

आगर।जिले में कोरोना को लेकर इमरजेंसी के समय ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए प्रशासन उद्योग संचालकों से ऑक्सीजन सिलेंडर ले रहा हैं. सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने जिले में ऑक्सीजन की कमी को स्वीकारते हुए कहा था कि, जिलाधिकारियों को रेमडेसीवीर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की पूर्ति के निर्देश दिए गए हैं. इसी के तहत प्रशासन औद्योगिक सिलेंडर एकत्रित करने की कार्रवाई कर रहा है.

ऑक्सीजन सिलेंडरों को किया जा रहा जब्त

'सांसों' की कालाबाजारी पर छापा! सिलेंडर जब्त कर अस्पताल पहुंचाया

  • व्यापारियों को लौटाए जाएंगे सिलेंडर

शहर की अलग-अलग वेल्डिंग दुकानों और ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग करने वाले औद्योगों से यह सिलेंडर प्रशासनिक अधिकारियों ने एकत्रित किए है. इन सिलेंडरों को कोविड सेंटरों में पंहुचाया जाएगा. उपयोगिता खत्म होने के बाद व्यवसायियों को यह सिलेंडर वापस कर दिए जाएंगे. व्यवसायियों को बकायदा सिलेंडर जमा करने के एवज में एक रसीद दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details