आगर। कमलनाथ सरकार ने जनता से सीधे संवाद के करने के लिए 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम शुरू किया है. जिसमें सरकार के सभी मंत्री गांव-गांव जा रहे हैं. वहीं गांव तक पहुंचाने वाली सड़कों पर बने छोटे पुल-पुलिया बारिश के चलते उफान पर हैं.
बारिश की वजह से जाम में फंसा प्रभारी मंत्री का काफिला, घंटों की मशक्कत के बाद दूसरे रास्ते से हुए रवाना
कमलनाथ सरकार ने जनता से सीधे संवाद के करने के लिए आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया है. ऐसे ही एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे मंत्री जयवर्द्धन सिंह का काफिला बारिश के चलते जाम में फंस गया.
ऐसे ही एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे मंत्री जयवर्द्धन सिंह का काफिला जिले की नलखेड़ा तहसील के लिए निकला. इसी दौरान रास्ते में पड़ने वाली तनोडिया पुलिया पर पानी होने के चलते सुबह से ही जाम लगा हुआ था. जिसके चलते मंत्री जयवर्द्धन सिंह भी 1 घंटे तक इसी जाम में फंसे रहे.
हांलाकि स्थानीय प्रशासन ने प्रभारी मंत्री के काफिले को जाम से निकालकर दूसरे मार्ग से आगर की ओर रवाना किया. स्थानीय लोगों ने मंत्री जयवर्धन सिंह से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है.