आगर-मालवा। छोटे-छोटे बच्चों की उंगली पर स्याही लगा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहे बच्चों की उंगली में मतदान वाली स्याही लगी है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
बच्चों की उंगली पर स्याही लगा वीडियो हुआ वायरल, अधिकारियों में मचा हड़कंप - मतदान
छोटे-छोटे बच्चों की उंगली पर स्याही लगा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी लगते ही बूथ क्रमांक 141 पर पहुंचे अधिकारियों ने ड्यूटी पर कर्मचारियों को फटकार लगायी है. मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने जब घटना की जानकारी ली तो कर्मचारियों ने बताया कि स्याही की एक डिब्बी नीचे गिर गयी थी. जिससे स्याही बाहर आ गयी और बच्चो ने उसे अपनी उंगली पर लगा लिया.
वहीं बच्चों का कहना है कि उन्हें वहां मौजूद मेडम और सर ने स्याही लगाई है. घटना के बाद तहसीलदार ने कर्मचारियों के बयान लेकर मौका पंचनामा बनाया है. हालांकि ये बात भी सामने आयी है कि मतदाताओं के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे बच्चे स्याही लगाने की जिद करने लगे थे. जिसके बाद उनकी उंगली पर भी स्याही लगा दी गयी.