आगर-मालवा। आयकर विभाग की टीम ने शहर के दो प्रमुख अनाज व्यापारियों और सुसनेर के एक ज्वेलर्स के ठिकानों पर छापा मारा है. आयकर विभाग के 40 से 50 अधिकारी पुलिस बल के साथ व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई करने पहुंचे हैं.
आगर मालवा: आयकर विभाग की टीम ने कई व्यापारियों के ठिकानों पर मारा छापा, मचा हड़कंप
आयकर विभाग की टीम ने शहर के दो प्रमुख अनाज व्यापारियों और सुसनेर के एक ज्वेलर्स के ठिकानों पर छापा मारा है. आयकर विभाग के 40 से 50 अधिकारी पुलिस बल के साथ व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई करने पहुंचे हैं
जानकारी के मुताबिक मालिखेड़ी रोड स्थित अनाज व्यापारी के आवास एवं मिल पर आयकर विभाग की टीम ने पूरे परिसर को अपने कब्जे में ले लिया. जो अंदर थे उन्हें बाहर भी नहीं आने दिया गया. वहीं बडौद रोड स्थित एक अन्य अनाज व्यापारी के यहां भी टीम जा पहुंची. सुसनेर में भी एक ज्वेलर्स के यहाँ आयकर विभाग का अमला पहुंचा.
बता दें कि गुरुवार दोपहर बाद से ही अधिकारियों का सर्वे जारी रहा. रातभर अधिकारी मौके पर ही रुके रहे. जिले में आयकर विभाग की करवाई के बाद दूसरे व्यापारियों में हड़कंप मच गया और शहर में ज्वेलर्स के साथ ही अन्य बड़े प्रतिष्ठान बंद हो गए. दल में शामिल अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई लेकिन किसी भी अधिकारी ने बात करने से इनकार कर दिया.