मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, संक्रमितों के शव के लिए वाहन की व्यवस्था - corona case

आगर-मालवा में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. कोरोना संक्रमित मृतक के शव को श्मशान घाट पहुंचाने के लिए अलग से शव वाहन की व्यवस्था कर दी गई है. इससे पहले कोरोना संक्रमित मृतक के शव को पशु शव वाहन से श्मशान घाट पहुंचाने का मामला सामने आया था.

arrangement of vehicle for the bodies of the infected
संक्रमितों के शव के लिए वाहन की व्यवस्था

By

Published : Apr 14, 2021, 1:46 PM IST

आगर मालवा। जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. आगर-मालवा में कोरोना से मृत व्यक्ति के शव को पशु वाहन से मुक्तिधाम पहुंचाने का मामला सामने आया था. ईटीवी भारत के सवाल उठाने के बाद स्थानीय प्रशासन ने कोरोना संक्रमितों के शवों को मुक्तिधाम पहुंचाने के लिए शव वाहन की व्यवस्था कर दी है.

पशु शव वाहन में ले गए थे महिला का शव
बता दें कि 6 अप्रैल को एक 42 वर्षीय महिला की मौत के बाद उसके शव को नगर पालिका के पशु शव वाहन से मोतीसागर तालाब किनारे स्थित मुक्तिधाम पर ले जाया गया था. इसे लेकर मृतक महिला के परिजनों ने काफी गुस्सा जाहिर किया था. मामला सामने आने के बाद ईटीवी भारत ने खबर पर जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित किया था. इसके बाद प्रशासन ने कोरोना मृतकों के लिए अलग से शव वाहन की व्यवस्था की.

संक्रमितों के शव के लिए वाहन की व्यवस्था

ABOUT THE AUTHOR

...view details