मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोती हुई पत्नी पर पति ने किया एसिड अटैक, भाईदूज पर मायके जाने की जिद से था नाराज - सुसनेर थाना

मामूली विवाद को लेकर पति ने पत्नी पर एसिड से हमला कर दिया. गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता का इलाज उज्जैन में जारी है. पुलिस फिलहाल आरोपी पति की तलाश में जुट गई है.

पति ने किया पत्नी पर एसिड से हमला

By

Published : Oct 29, 2019, 12:47 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 2:09 PM IST

आगर मालवा। जिले के मेहतपुर गांव में पति और पत्नी में झगड़े के बाद पति ने सोती हुई पत्नी पर एसिड फेंक दिया. हमले में पत्नी बुरी तरह झुलस गई. मामले के जानकारी लगते ही परिजनों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला का इलाज जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है.

पति ने किया पत्नी पर एसिड से हमला

मेहतपुर में दूध डेयरी का संचालन करने वाले माऊसिंह का किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि माऊसिंह ने अपनी पत्नी पर एसिड से हमला कर दिया और फरार हो गया. जिसके बाद महिला को सुसनेर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को उज्जैन रेफर कर दिया गया है. यहां महिला का इलाज जारी है.

सुसनेर थाना प्रभारी विवेक कानोडिया ने बताया कि पति-पत्नी में आए दिन झगड़े हुआ करते थे. बीती रात आरोपी पति माऊसिंह ने पत्नी पर एसिड से हमला कर दिया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. टीम आरोपी पति की तलाश में जुटी है.

Last Updated : Oct 29, 2019, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details