मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उच्च शिक्षा मंत्री पहुंचे आगर मालवा, उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से की चर्चा

आगामी उपचुनाव को लेकर आगर मालवा जिले में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई.

Higher education minister visited
उच्च शिक्षा मंत्री पहुंचे आगर

By

Published : Sep 16, 2020, 8:38 PM IST

आगर मालवा। आगामी उपचुनाव को लेकर क्षेत्र भर में सरगर्मी तेज होती जा रही है, जहां राजनीतिक पार्टियां लगातार जनसंपर्क बना रही है. इसी के मद्देनजर 16 सिंतबर यानी बुधवार को मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव जिला पहुंचे. इस दौरान स्थानीय सर्किट हाउस पर कार्यकर्ताओं से उपचुनाव को लेकर लंबी चर्चा की गई.

मंत्री मोहन यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगर विधानसभा क्षेत्र को किसी भी हालत में बीजेपी के खाते में लाना है. इसके लिए कार्यकर्ता मेहनत करें. गांव-गांव जाकर बीजेपी सरकार में हुए विकास कार्यों के बारे में लोगों से बातचीत करें.

उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार ने हमेशा लोकहित में काम किया है. आगामी दिनों में कभी भी आचार संहिता लग सकती है, उसके पहले लोगों के छोटे-मोटे काम करवाए जाएं. अगर कोई काम बड़े स्तर पर हो, तो उसके लिए बीजेपी के बड़े नेताओं से मिले.

बहरहाल कांग्रेस ने जिले में अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. वहीं बीजेपी के पास भी दावेदारों की लंबी लिस्ट है. ऐसे में मोहन यादव के आगर आगमन पर उम्मीदवारी करने वाले कई लोग भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details