मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर-मालवा: तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइकों को मारी टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर - सुसनेर

आगर-मालवा में दो बाइकों को सुसनेर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक शख्स गंभीर रुप से घायल हो गया है. घटना के बाद से ही ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है.

road accident
ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर

By

Published : Dec 7, 2020, 4:38 PM IST

आगर-मालवा।जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइकों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं एक शख्स गंभीर रुप से घायल हो गया है. दोनों बाइक सवार बाबा बैजनाथ मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान सुसनेर की ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला कायम कर लिया है. ट्रक को पुलिस ने जब्त कर घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. वहीं आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

बाबा बैजनाथ के दर्शन करने जा रहे थे

जानकारी के मुताबिक निपानिया गांव के निवासी बाबा बैजनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे. महिला-पुरूष दो अलग-अलग बाइकों में सवार थे. इसी दौरान सुसनेर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक शख्स घायल हो गया है. घायल शख्स को पहले जिला अस्पलात में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे उज्जैन रेफर किया गया. हालांकि इस घटना में दोनों बाइक पर सवार महिलाएं सुरक्षित बच गई हैं.

पढ़ें-बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं की नजर आई फिर एक तस्वीर, बैलगाड़ी में शव रखकर पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजन

काफी देर तक पड़ा रहा शव, बिलखती रही महिलाएं

इस दुर्घटना के बाद काफी देर तक मृतक का शव मौके पर ही पड़ा रहा. इस दौरान घटना की सूचना पास के गांव के लोगों और मृतक के परिजनों को भी मिल गई. ऐसे में यहां पहुंची महिलाएं शव के पास बिलखती रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details