मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जाली नोट बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, 13 साल से था फरार

आगर मालवा जिले में 13 साल से फरार चल रहे जाली नोट बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है, जिसे मंगलवार को ही कोर्ट में पेश किया गया है.

By

Published : Sep 8, 2020, 7:49 PM IST

fake note maker accused arrested
जाली नोट बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

आगर मालवा। नलखेड़ा पुलिस ने जाली नोट बनाकर खपाने वाले फरार वारंटी हाकिम खान को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जिसे 8 सितंबर यानी मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया है.

दरअसल, फरार आरोपी 13 साल बाद पुलिस के शिकंजे में आया है, जो राजस्थान का रहने वाला है. आरोपी जाली नोट बनाकर उन्हें खपाने का काम करता था. आगर मालवा पुलिस को 13 साल से आरोपी की तलाश थी. इसको लेकर काफी जांच पड़ताल की गई, लेकिन लंबे वक्त तक तलाशने के बावजूद भी कोई आरोपी कोई सुराग नहीं मिला. ऐसे में 13 साल बाद सूचना मिली कि राजस्थान के झालावाड़ में रहने वाला आरोपी हाकिम एक मस्जिद में सदर के रूप में कार्य कर रहा था, सूचना मिलने के बाद नलखेड़ा पुलिस ने झालावाड़ पुलिस की मदद से आरोपी की घेराबंदी कर गिरफ्त में लिया. इस सराहनीय कार्रवाई में एसपी राकेश सगर ने नलखेड़ा पुलिस को 10 हजार रुपये का नगद इनाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details