मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मासूमों बच्चों के साथ रेप और हत्या के बढ़ते मामलों के खिलाफ दुर्गावाहिनी ने खोला मोर्चा

आगर-मालवा में विश्व हिंदू परिषद की महिला शाखा दुर्गावाहिनी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने देश के विभिन्न हिस्सों में मासूमों के साथ दुराचार और हत्या की घटनाओं के खिलाफ जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करते हुये रैली निकाली. उन्होंने दुष्कर्मियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

workers of durgavahini

By

Published : Jun 11, 2019, 7:44 PM IST

आगर-मालवा।मासूमों बच्चों के साथ रेप और हत्य के बढ़ते मामलों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद की महिला शाखा दुर्गावाहिनी की कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुये रैली निकालकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़, भोपाल व अन्य जगहों पर मासूम बच्चियों के साथ हुई दुष्कर्म और हत्या की घटनाओं का विरोध करते हुए दुष्कर्मियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की.

प्रदर्शन करते दुर्गावाहिनी के कार्यकर्ता

⦁ दुर्गावाहिनी कार्यकर्ताओं ने रेप और हत्या की वारदात के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.

⦁ दुर्गावाहिनी कार्यकर्ता रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची, यहां सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर एसडीएम महेंद्र कवचे को दुष्कर्मियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा.

⦁ दुर्गावाहिनी की जिला पदाधिकारी पिंकी पवार ने कहा कि देश में छोटी बच्चियों के साथ दुराचार की घटनाओं से लोग काफी आहत हुए हैं. ऐसे में दुष्कर्मियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जानी चाहिए.

⦁ दुर्गावाहिनी की जिला पदाधिकारी पिंकी पवार ने कहा कि अभी सिर्फ ज्ञापन सौंपा गया है, लेकिन जरूरत पड़ने पर संगठन देशव्यापी आंदोलन के लिये भी तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details