आगर मालवा। सुसनेर विधानसभा के परसुलियाकलां गांव में 19 फरवरी 2020 को ज्योति पाटीदार की संदिग्ध अवस्था में जली हुई लाश मिली थी, जिसके बाद इस मामले में मृतक के भाई धीरज पाटीदार और ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री से जयवर्धन सिंह से मुलाकात कर एसआईटी का गठन कर मामले की जांच कराने की मांग की है.
मंत्री जयवर्धन सिंह से मिले ज्योति पाटीदार के परिजन, SIT जांच कराने की मांग - प्रभारी मंत्री से जयवर्धन सिंह
आगर मालवा में 19 फरवरी 2020 को ज्योति पाटीदार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी, जिस पर परिजनों और ग्रामीणों ने एसआईटी से जांच कराने की मांग की है.
घटना के बाद उज्जैन से आई फॉरेसिंक विभाग की टीम परसुलियाकलां पहुंची, जहां सेम्पल लिए गए थे. मामले पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम पर एसडीएम मनीष जैन को ज्ञापन भी सौंपा. पुलिस आरोपीयों की तलाश कर रही थी, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
ग्रामीणों ने मंत्री जयवर्धन सिंह को बताया है कि पुलिस दबाव के चलते सही कार्रवाई नहीं कर रही है. इस मामले में एक से अधिक आरोपी शामिल है, लेकिन पुलिस अब तक एक ही आरोपी को गिरफ्तार कर पाई है. वहीं मंत्री ने परिजनों और ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि इस मामले की निष्पक्षता से जांच होगी.