मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री जयवर्धन सिंह से मिले ज्योति पाटीदार के परिजन, SIT जांच कराने की मांग

आगर मालवा में 19 फरवरी 2020 को ज्योति पाटीदार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी, जिस पर परिजनों और ग्रामीणों ने एसआईटी से जांच कराने की मांग की है.

in charge minister Jayawardhan Singh
प्रभारी मंत्री से जयवर्धन सिंह

By

Published : Feb 28, 2020, 8:27 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:02 PM IST

आगर मालवा। सुसनेर विधानसभा के परसुलियाकलां गांव में 19 फरवरी 2020 को ज्योति पाटीदार की संदिग्ध अवस्था में जली हुई लाश मिली थी, जिसके बाद इस मामले में मृतक के भाई धीरज पाटीदार और ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री से जयवर्धन सिंह से मुलाकात कर एसआईटी का गठन कर मामले की जांच कराने की मांग की है.

ज्योति पाटीदार के परिजनों ने SIT जांच की मांग

घटना के बाद उज्जैन से आई फॉरेसिंक विभाग की टीम परसुलियाकलां पहुंची, जहां सेम्पल लिए गए थे. मामले पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम पर एसडीएम मनीष जैन को ज्ञापन भी सौंपा. पुलिस आरोपीयों की तलाश कर रही थी, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

ग्रामीणों ने मंत्री जयवर्धन सिंह को बताया है कि पुलिस दबाव के चलते सही कार्रवाई नहीं कर रही है. इस मामले में एक से अधिक आरोपी शामिल है, लेकिन पुलिस अब तक एक ही आरोपी को गिरफ्तार कर पाई है. वहीं मंत्री ने परिजनों और ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि इस मामले की निष्पक्षता से जांच होगी.

Last Updated : Feb 28, 2020, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details