आगर।कोरोना महामारी के चलते लगाए गए जनता कर्फ्यू ने गरीब मजदूर परिवारों की कमर तोड़कर रख दी है. ऐसे में इन गरीब परिवारों को राहत देने के लिए सरकार दो माह का मुफ्त राशन बांट रही है. मगर इस आपदा की राहत पर भी कुछ राशन माफिया डाका डालने में लगे हुए हैं. आगर मालवा जिले के भदवासा में राशन दुकान का सेल्समैन दादागिरी के साथ पैसे लेकर सिर्फ एक माह का राशन दे रहा है. वहीं पोर्टल पर दो माह का राशन दर्ज कर रहा है. विरोध करने पर ग्राहकों से दादागिरी कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. मामले में एक पीड़ित ने आगर एसपी से शिकायत की है.
सेल्समैन देता है धमकी
दरअसल, जिले की बड़ोद तहसील के गांव भदवासा निवासी पीरुलाल पिता मांगू ने सहकारी विपणन संस्था भदवासा के सेल्समैन जगदीश वर्मा पर आरोप लगाया है. पीरुलाल ने कहा कि शासन के निर्देश के बावजूद दो माह के राशन की जगह सिर्फ एक माह का राशन दिया जा रहा है. युवक ने कहा कि यह राशन फ्री मिलना चाहिए, जबकि डीलर रुपये लेकर राशन दे रहा है. युवक ने कहा कि राशन डीलर एक माह का राशन देकर पोर्टल पर दो माह का राशन चढ़ा रहा है. जब इसका विरोध किया तो डीलर ने जातिसूचक शब्दों से गाली-गलौज कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.
ऑनलाइन पोर्टल पर चढ़ाया 2 माह के राशन
मामले में पीड़ित पीरूलाल ने आगर एसपी राकेश कुमार को एक आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि 14 मई की दोपहर को करीब एक बजे वह गांव में कंट्रोल पर दो माह का राशन लेने गया तो वहां पर मौजूद जगदीश वर्मा ने उसे उसका नंबर आने पर एक माह का गेहूं चावल दिया. इसके बाद ऑनलाइन पोर्टल पर पीरुलाल के नाम से दो माह का राशन जारी कर दिया.