आगर-मालवा। नवरात्रि के दूसरे दिन भी देवी दरबारों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. जिले के नलखेड़ा में भी सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ हैं. मंदिर में भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए हुए जिला कलेक्टर और एसपी मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे और दर्शन कर वहां की व्यवस्थाओें का जायजा लिया.
मां बगलामुखी मंदिर में लग रही भक्तों की भीड़, कलेक्टर-एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा - विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बगलामुखी मंदिर
आगर जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बगलामुखी मंदिर में नवरात्र के दूसरे दिन भी भक्तों का तांता लगा हुआ है. मंदिर में भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.
विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बगलामुखी मंदिर में मातारानी के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. ऐसे में प्रशासन यहां पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है. श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए कलेक्टर संजय कुमार और एसपी सविता सोहाने ने मंदिर परिसर का भ्रमण अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
कलेक्टर ने मां बगलामुखी के दर्शन कर. मदिर परिसर में की गई तैयारियों का जायजा भी लिया. मां बगलामुखी पर नौ दिनों तक भक्तों की भारी भीड़ जुटती है.