कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक, बेरोजगार युवाओं को डीएम ने दिए उद्योग लगाने के टिप्स - ऋण
कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक आयोजित की गई, इस बैठक में बेरोजगार युवाओं को लोन मुहैया करवाने के लिए विभिन्न बैंकों की शाखाओं को कमेटी द्वारा अनुमोदित किया गया.
युवा बेरोजगारो की कलेक्टर ने ली बैठक
आगर-मालवा। जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक के दौरान कलेक्टर संजय कुमार ने स्व-रोजगार योजनान्तर्गत आवेदकों से चर्चा करते हुए कहा कि बैंक एक व्यावसायिक दिमाग रखने वाले व्यक्ति को ऋण उपलब्ध कराता है, शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सहायता का सही उपयोग कर अपना उद्यम स्थापित करे और स्वयं के साथ दूसरों को भी रोजगार दें.