मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में हंगामा करने पर 37 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, 15 गिरफ्तार

'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में पिछले महीने हुई हत्या का खुलासा नहीं होने से नाराज मृतक के परिजनों ने हंगामा किया था जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 37 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, साथ ही इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

case-registered-on-37
हंगामा करने वाले 37 लोगों पर प्रकरण दर्ज

By

Published : Nov 27, 2019, 8:14 PM IST

आगर मालवा। जिले में आयोजित 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में हंगामा करने वाले 37 लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है, जिसमें चार महिलाएं भी शामिल है. 15 लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया है.

हंगामा करने वाले 37 लोगों पर प्रकरण दर्ज
बता दें कि पिछले महीने जिले के सोयत में हुई हत्या का खुलासा नहीं होने से नाराज मृतक के परिजनों ने 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में जमकर हंगामा कर दिया था. इस मामले में एसपी सविता सोहाने ने बताया कि कार्यक्रम में मृतक के परिजनों ने काफी हंगामा किया, जिसके बाद उन्हें मंत्री से भी मिलवा दिया गया था. ऐसे में पुलिस ने एक्शन लेते हुए 37 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.कार्यक्रम में जमकर हंगामे के साथ चप्पल भी फेंकी गई थीं. वहीं जब कार्यक्रम में पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह और जिले के प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह मंडी पहंचे, तो मृतक के परिजनों ने यहां पर भी जमकर हंगामा खड़ा कर दिया था. कलेक्टर-एसपी को मोर्चा संभालकर लोगों को खदेड़ना पड़ा था. अब इस मामले में पुलिस ने धारा- 144 के उल्लंघन सहित अन्य मामलों में 37 लोगों पर प्रकरण दर्ज कर 15 लोगों को हिरासत में भी ले लिया है. मृतक के परिजनों ने भी पुलिस पर मारपीट करने और सुनवाई नहीं करने आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details