'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में हंगामा करने पर 37 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, 15 गिरफ्तार - agar news
'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में पिछले महीने हुई हत्या का खुलासा नहीं होने से नाराज मृतक के परिजनों ने हंगामा किया था जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 37 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, साथ ही इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
हंगामा करने वाले 37 लोगों पर प्रकरण दर्ज
आगर मालवा। जिले में आयोजित 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में हंगामा करने वाले 37 लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है, जिसमें चार महिलाएं भी शामिल है. 15 लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया है.