मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन घंटे चला भाजपाइयों का ड्रामा, ना रैली निकाल पाए और ना ही ज्ञापन दे पाए

आगर-मालवा में भाजयुमो ने रैली निकालकर प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ ज्ञापन दिया जाना था. लेकिन जिले में धारा 144 लागू होने के कारण वो ना रैली निकाल पाये और ना ज्ञापन सौंप पाए.

BJYM could not hold rally In Malwa
सरकार के खिलाफ BJYM का प्रदर्शन

By

Published : Dec 19, 2019, 10:36 PM IST

आगर मालवा। जिले में कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी और प्रदेश में CAA लागू करने को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के रैली निकालने को लेकर करीब 3 घंटे तक ड्रामा चलता रहा. दरअसल धारा-144 लगने के कारण भाजयुमो के कार्यकर्ता रैली नहीं निकाल पाए और हंगामा करते हुए गिरफ्तारी देने लगे.

सरकार के खिलाफ BJYM का प्रदर्शन

भाजपा जिलाध्यक्ष ने उन्हें ऐसा करने से मना किया इस बात को लेकर काफी देर तक भाजपा जिला अध्यक्ष और भाजयुमो जिलाध्यक्ष के बीच बहस चलती रही. बाद में भाजपाइयों का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचा. लेकिन वहां मौजूद संयुक्त कलेक्टर ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया. इस बात से नाराज भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने ज्ञापन फाड़ दिया और वहां से चले गए.

बता दें कि भाजयुमो द्वारा विजय स्तंभ से कलेक्ट्रेट तक एक रैली निकालकर प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ ज्ञापन दिया जाना था. लेकिन बुधवार रात को धारा-144 प्रभावी होने के कारण भाजपाई गुरुवार को न तो रैली निकाल पाए और न ही ज्ञापन दे पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details