आगर मालवा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया मंगलवार को आगर पहुंचे और यहां आगामी उपचुनाव को लेकर पत्रकारवार्ता ली. पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में युवाओं, किसानों से झूठे वादे करके सरकार तो बना ली थी, लेकिन युवाओं व किसानों के लिए कांग्रेस कुछ नहीं कर पाई. युवा, कांग्रेस की सरकार में दर-दर की ठोकरे खाते रहे, युवाओं को रोजगार के नाम पर 4 हजार रुपये प्रतिमाह देने वाला वादा भी कांग्रेस नहीं निभा सकी.
कांग्रेस ने किसानों और युवाओं के लिए कुछ नहीं कियाः बीजेपी प्रवक्ता - BJP state spokesperson took the press conference
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया मंगलवार को आगर पहुंचे और यहां होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रेस वार्ता की.
आगे उन्होनें कहा कि कांग्रेस के जो विधायक लोगों के हित की बात कर रहे थे कमलनाथ और दिग्विजयसिंह ने उनकी आवाज को दबाने का काम किया. लोगों की सोचते हुए कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा है. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह दोनों ने प्रदेश की जनता के साथ कुठाराघात किया.
जब भाजपा की सरकार बनी तब हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर व्यक्ति समाज के लिए मात्र 100 दिन में विकास की योजनाओं को गति प्रदान की. चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी और शिवराज की ताकत मजबूत होगी और वह मध्यप्रदेश में विकास को आगे बढ़ाएंगे. पत्रकारवार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंदसिंह बरखेड़ी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मयंक राजपूत सहित अन्य उपस्थित थे.