मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ दो बाइक चोर, तीन बाइकें बरामद - आगर मालवा जिला

आगर जिले की बडौद पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी की तीन बाइकें भी बरामद की हैं.

Bike thief arrested in Baroda of Agar
बाइक चोर गिरफ्तार

By

Published : Aug 8, 2020, 5:49 PM IST

आगर-मालवा।पिछले दिनों हुए बाइक चोरी के मामलों का खुलासा करने में बडौद पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस को ने इस मामले में एक बाइक चोर गिरोह के दो आरोपियों पकड़ा है. पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी हुई तीन बाइकें भी जब्त की है, फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

पुलिस के हत्थे चढ़ दो बाइक चोर

पुलिस ने बताया की पूछताछ में आरोपियों ने बाइक चोरी की तीन घटनाओं की बात बताई. जिसके बाद तीनों बाइकें जब्त की गई है. बाइकों की कीमत एक लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है. बडौद थाना प्रभारी जोरावरसिंह सिसोदिया ने बताया कि बाइक चुराने वालो कंजर गिरोह के सदस्य है, इनमें से एक नाबालिग है.

बता दे कि बडौद थाना क्षेत्र से गत दिनों 3 बाइक चोरी हुई थी, जिनकी रिपोर्ट बडौद थाने में दर्ज की गई थी. इन मामलों में पुलिस चोरी गई बाइको की तलाश में जुटी थी, तभी बडौद में ही वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी श्रवण और एक नाबालिग आरोपी चोरी की बाइक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details