आगर मालवा। जिले में वेतन समझौता, बैंकों के विलय, परिवार पेंशन में सुधार सहित केंद्र सरकार की अर्थव्यवस्था विरोधी फैसलों को लेकर विभिन्न बैंको के शुक्रवार को हड़ताल शुरु कर दी है. कर्मचारियों की ये हड़ताल दो दिनों तक जारी रहेगी. हड़ताल के दौरान जिले के बैंककर्मियों ने बड़ौद रोड चौराहा पर नारेबाजी कर अपना विरोध प्रकट किया.
बैंककर्मी ने शुरु की दो दिन की हड़ताल, आम लोग हुए परेशान - two day strike of banks
देशभर में अपनी मांगों के लेकर बैंक कर्मचारियों द्वारा की जा रही हड़ताल के चलते आगर में भी बैंक कर्मचारियों ने ये हड़ताल की और शहर के मुख्य चौराहे पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल
हड़ताल के दौरान बैंककर्मियों ने शहर में घूमकर एटीएम की शटर गिराकर उन्हें भी बंद किया. स्थानीय बैंक यूनियन के अध्यक्ष ऋषिकेश तिवारी ने बताया कि हमारा वेतन पुनरीक्षण का मामला 2017 से पेंडिंग पड़ा है. वहीं कर्मचारियों की मांग है कि बैंक का कामकाज 5 दिवसीय होना चाहिए, दो दिन काम बंद रहना चाहिए.
बता दें कि बैंकों की दो दिनी इस हड़ताल से आमजनों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी.